जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है – खाटू श्याम बाबा भजन Lyrics
खाटू श्याम बाबा भजन Lyrics : हारे के सहारे, सुनता नहीं मेरी भला क्यों बाबा इस भावना को लेकर प्रस्तुत है श्री खाटू श्याम बाबा का यह भजन। इस भक्ति के भाव को धारण कर बाबा अवश्य ही भक्तों की पुकार को सुनते ही नहीं बल्कि पूरी भी करते है।
खाटू श्याम बाबा भजन Lyrics
जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है आँख के आँसू से चरण को धोता है
अक्सर तन्हाई मेी तुमको पुकारे ना ज़ोर दिल पे चले
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे
तू है मेरा इक सावरा, तू है मेरा इक सावरा
मई हू तेरा इक बावरा, मई हू तेरा इक बावरा
सुनता नही मेरी भला क्यूँ, सुनता नही मेरी भला क्यूँ
इतना बता दे क्या माझरा, इतना बता दे क्या माझरा
कैसे काहु तू है मेरा, कैसे काहु तू है मेरा
जो कुच्छ मेरा वो है तेरा, जो कुच्छ मेरा वो है तेरा
आता नही है समझ कुच्छ मुझे, आता नही है समझ कुच्छ मुझे
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे ||
अन्य खाटू श्याम बाबा भजन सिर्फ आपके लिए – इन्हे भी पढ़े :