No.1 Shyam Bhajan: हारे के सहारे आ जा -लाख चाहूँ मगर बात बनती नहीं – संजय मित्तल जी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shyam Bhajan: Lakh Chahu Magar Baat Banti Nahi Kya Karu : आइये आप और हम मिलकर प्रभु श्री श्याम के भजनो का गुणगान करते है। इस भजन की रचना संजय मित्तल जी द्वारा की गयी है।

Shyam Bhajan -Lakh Chahu Magar Baat Banti Nahi Kya

Shayam Bhajan

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

लाख चाहूँ मगर, बात बनती नहीं, क्या करू,
नाव भटके मेरी, पार लगती नहीं, क्या करू,
कैसे नैयाँ होगी पार, टूट गयी पतवार, ओ श्याम,
अब हाथ तू आके, लगा जा, कैसे नाइयां होगी पार,
टूट गयी पतवार, ओ श्याम, अब हाथ तू आके, लगा जा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

आओ श्याम आओ श्याम आओ श्याम आओ श्याम,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊँ किसे, ये बता,
कोई सुनता नहीं, मैं सुनाऊ किसे,ये बता,
दर्द दिल का भला, मैं दिखाऊँ किसे, ये बता,
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
तेरे होते मेरी हार, कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर बँधा जा, हम तो खड़े तेरे द्वार,
सुनले करुण पुकार, हारे के सहारे आजा,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

है भरोसा तेरा, अब सहारा तेरा, साँवरे,
अब सहारा तेरा, साँवरे, तेरे चरणों में है,
अब गुजारा मेरा, साँवरे, गंभीर ईक बार,
आजा लीले पे सवार, हो मेरे श्याम ईक बार,
आजा लीले पे सवार आके मोर छड़ी लगाजा
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे द्वार, सुन ले करुण पुकार,
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारें आजा।

ॐ श्री श्याम देवाय नमः ॐ


Shayam Bhajan, स्तुति, आरती, चालीसा संग्रह :

श्री श्याम आरती श्री श्याम स्तुति 

Follow us :

Facebook : Youtube 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *