श्री बालाजी की आरती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

श्री बालाजी की आरती : मंगलवार का दिन श्री हनुमान जी का विशेष दिन माना जाता है। हनुमान जी का ही बाल रूप है बालाजी ,जिनका मंदिर राजस्थान दौसा जिले में स्थित है। जहा हनुमान जी का बाल रूप विराजमान है। इसीलिए मंगलवार को इनकी आरती करने से इंसान अपने सभी दुःख दर्दो से मुक्त हो जाता है। उसे उसके जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

श्री बालाजी आरती

ॐ जय हनुमत वीरा,
स्वामी जय हनुमत वीरा ।
संकट मोचन स्वामी,
तुम हो रनधीरा ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

पवन पुत्र अंजनी सूत,
महिमा अति भारी ।
दुःख दरिद्र मिटाओ,
संकट सब हारी ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

बाल समय में तुमने,
रवि को भक्ष लियो ।
देवन स्तुति किन्ही,
तुरतहिं छोड़ दियो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

कपि सुग्रीव राम संग,
मैत्री करवाई।
अभिमानी बलि मेटयो,
कीर्ति रही छाई ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

जारि लंक सिय-सुधि ले आए,
वानर हर्षाये ।
कारज कठिन सुधारे,
रघुबर मन भाये ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

शक्ति लगी लक्ष्मण को,
भारी सोच भयो ।
लाय संजीवन बूटी,
दुःख सब दूर कियो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

रामहि ले अहिरावण,
जब पाताल गयो ।
ताहि मारी प्रभु लाय,
जय जयकार भयो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

राजत मेहंदीपुर में,
दर्शन सुखकारी ।
मंगल और शनिश्चर,
मेला है जारी ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥

श्री बालाजी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत इन्द्र हर्षित,
मनवांछित फल पावे ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥


हमारे Social Media Platform से अवश्य जुड़े ! – FacebookInstaGram ।  TwitterYoutube


इसे भी देखे :

श्री हनुमान जी की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, श्री बजरंग बान पाठ  का बहुत प्रसिद्ध माने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *